हरिद्वार आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

Dec 24, 2025 - 16:30
 129  42.9k
हरिद्वार आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

अशोक गिरी हरिद्वार

Uttrakhnd हरिद्वार आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर अंकिता भण्डारी हत्याकांड में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम और विधायक रेणु बिष्ट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों की सरकार में बेटियां भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों से ही असुरक्षित हैं और कांग्रेस की यह मांग है कि अविलंब भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व विधायक रेणु बिष्ट को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज करें,

प्रदर्शन को संबोधित,,, करते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिला अपराध बढ़ रहे हैं और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है जिसे उत्तराखंड की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी,

प्रदर्शन को संबोधित,,, करते हुए वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और मनोज सैनी ने कहा कि कांग्रेस लगातार अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है जबकि भाजपा के पूर्व विधायक की आडियो से साफ हो गया है कि धामी सरकार इस मामले में भाजपा के बड़े नेताओं को बचाने का काम कर रही थी,

प्रदर्शन को संबोधित,,, करते हुए जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अंजू मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस रचना शर्मा ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं को भाजपा से तत्काल रूप से त्यागपत्र दे देना चाहिए क्योंकि भाजपा सरकार में महिलाएं इन्हीं के नेताओं से सुरक्षित नहीं है,

प्रदर्शन को संबोधित,,, करते हुए पूर्व सभासद अशोक शर्मा और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए,

प्रदर्शन को संबोधित,,, करते हुए वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी और पूर्व पार्षद इसरार अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान हैं महिला अपराध में उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पहले स्थान पर है जो कि बहुत ही निंदनीय है,

प्रदर्शन को संबोधित,,, करते हुए वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि धामी सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उनकी सरकार में बेटियां असुरक्षित हैं और न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है

प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना,पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विवेक भूषण विक्की, सुनील कुमार सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान, विकास चंद्रा, तरूण व्यास,अनंत पाण्डेय ,पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, वीरेंद्र महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नलिनी दीक्षित,शशि झा, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, हिमांशु राजपूत,अजय गिरी,रवि मनोचा, वीरेंद्र श्रमिक, आशीष शर्मा,नकुल माहेश्वरी, अखिल त्यागी,आशु श्रीवास्तव,बीएस तेजियान,शेखर पंवार, दीपक पाण्डेय,अरूण चौहान, सरदार रमणीक सिंह, अंकित चौधरी,आरिफ,पारितोष त्यागी,प्रदीप भाटिया,रोहित नेगी,ओम पहलवान,अतुल गोसाईं,हेमंत चंचल,मनीष गुप्ता, मोहित गर्ग, मोहित अरियाल,शादाब , गोविंद, बन्नी ठाकुर,शुभम जोशी,ब्लाक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू ,आयान सैफी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
विज्ञप्ति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0