हरिद्वार बार एसोसिएशन के चुनाव इसी साल तक सम्पन्न हो जाएंगे।

Dec 2, 2025 - 16:30
 166  501.9k
हरिद्वार बार एसोसिएशन के चुनाव इसी साल तक सम्पन्न हो जाएंगे।

हरिद्वार बार एसोसिएशन के चुनाव इसी साल तक सम्पन्न हो जाएंगे। चुनाव कराने को लेकर कुछ अधिवक्ताओं ने मुहिम छेड़ रखी है।
बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने हरिद्वार की बार एसोसिएशन के चुनाव कराने के लिए अंतिम तिथि निश्चित कर दी है। इसी माह 31 दिसंबर तक चुनाव करा लेने के निर्देश बार काउंसिल ने दिये हैं। प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशनों को काउंसिल द्वारा एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चुनाव सम्पन्न होने तक राज्य की समस्त बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न न कराये जाए। जिससे कि सहज और व्यवस्थित तरीके से बार काउंसिल के चुनाव सम्पन्न कराये जा सकें। जबकि हरिद्वार में अगस्त में चुनाव प्रस्तावित थे और कुछ अधिवक्ता समय से चुनाव चाहते थे और इसके लिए परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था।
अब बार काउंसिल द्वारा अवगत कराया गया है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा पूर्व में ही दिनांक 7.11.2025 को वार्षिक चुनाव की सूचना जारी करते हुए दिनांक 19.12.2025 को चुनाव की तिथि नियत कर दी गयी थी। चुनाव कार्यकम पूर्व से ही घोषित किया जा चुका है।
अतः अनुरोध पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार को चुनाव सम्पन्न कराने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि चुनाव प्रक्रिया से बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के चुनाव प्रभावित न हों तथा दिनांक 31.12.2025 से पूर्व चुनाव सम्पन्न करा लिए जाएं।बार काउंसिल के इस आदेश से हरिद्वार में चुनाव की मांग कर रहे अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है हालांकि इसपर हरिद्वार बार एसोसिएशन अध्यक्ष की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0