Haridwar news:- नगर निगम कर्मचारी व यूनियन के पदाधिकारी ने कर्मचारियों को नियमित करने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार किया व्यक्त
अनिल कुमुद
Haridwar news:-
नगर निगम हरिद्वार में कार्यरत तमाम संविदा,दैनिक,तदर्थ रूप से कार्यरत कर्मचारी नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय में उपस्थित हुए ,सभी वर्ग के कर्मचारियों ने नव वर्ष 2026 के आगमन पर निष्ठा,लगन से कार्य करने का संकल्प लेते हुए उत्तराखंड सरकार के मा0मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया,
कि उन्होंने माह दिसंबर वर्ष 2008 से 2018 तक लगातार 10 वर्ष कार्य करने वाले कर्मियों को नियमित करने का निर्णय लिया है।सभी कर्मियों ने राजेंद्र श्रमिक के नेतृत्व में नगर निगम की मेयर उनके प्रतिनिधि श्री सुभाष जेसल जी एवं नगर आयुक्त श्री नन्दन कुमार,तथा उप नगर आयुक्त श्री दीपक गोस्वामी व उनकी पूरी टीम का भी आभार व्यक्त किया तथा नव वर्ष कि शुभकामनाएं दी तथा इस बात के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने नियमितीकरण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है।
इससे पूर्व नव वर्ष 2026 के आगमन की खुशी में एक दूसरे को बधाई दी,इस अवसर पर मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेन्द्र तेश्वर व संयोजक राजेन्द्र श्रमिक की ओर से सभी कर्मचारी साथियों को मिष्ठान वितरित कर जलपान कराया व नव वर्ष की सभी को बधाई दी। स्वास्थ के कारण तेश्वर कार्यक्रम के उपस्थित न हो सके ।
बैठक मोर्चे के संयोजक राजेंद्र श्रमिक ने संचालन में संपन्न हुई, जिसमें बी0एम 0एस0नेता प्रवीण तेश्वर का सहयोग भी सराहनीय रहा। बैठक में सलेकचंद , राजू खैरवाल, नानक चंद पीवॉल, प्रवीण कुमार, मनोज छाछर ,बलराम चौटाला, सुभाष खैरवाल, आनंद कांगड़ा, सतीश चौटाला, गोवर्धन, मोतीराम, कुलदीप कांगड़ा, प्रदीप कुमार, संदीप भगत, मुकेश चंचल ,प्रमोद कुमार, काका ,जुगनू कांगड़ा, मुन्ना ,राधे, बबली ,ममता,श्यामी,दीपक तेश्वर, राजेश खैरवाल,प्रदीप खैरवाल, चमन लाल विपिन बाजपेई रमाकांत गौतम कुमार,बृजेश,बिरजू ,दुर्गेश, रेंडु,अजीत,सुनील खैरवाल, लोकेश चौटाला, संजय कुमार ,अमित, सुनील चनालिया, काजल ,मनोज, भूषण, प्रमोद, रोहित, उमेश कुमार, सुनील शर्मा, संजीव शर्मा,रामचंद्र
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
